अनन्या पांडे Bollywood
अनन्या पांडे इन दिनों फिल्म गहराईयां के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जिसमे उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। स्टाइल क्वीन दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहीं अनन्या भी हर बार अपने किलर लुक से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं। इस बार प्रमोशन के लिए निकलीं अनन्या ने लाल रंग की बेहद छोटी ड्रेस का चुनाव किया था।
अनन्या ने फिल्म के प्रमोशन के लिए लाल रंग की शार्ट ड्रेस का चुनाव किया था। जिस में रश्ड डिजाइन बनी थी। वहीं वेस्ट लाइन और बस्ट एरिया पर मैचिंग के दो फूल के साथ इसे डिजाइन किया गया था। वहीं वी नेकलाइन के साथ इस ड्रेस की स्लीव फुल थी।
जिसके साथ अनन्या ने काले रंग के पीपटो फुटवियर को मैच किया था। वहीं पपराजी के सामने पोज देते हुए अनन्या ने कहा कि वो फुल स्लीव पहनकर आईं हैं। दरअसल एक दिन पहले ही फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची अनन्या ने भूरे रंग का ब्रालेट टॉप और फ्लोरल प्रिंट पैंट पहना था। लेकिन सर्द हवाओं की वजह से उन्हें सिद्धांत चतुर्वेदी का जैकेट पहनना पड़ गया था।
अनन्या इन दिनों अपने हॉट लुक से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं। ब्राउन टिनी टॉप और फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट में अनन्या का लुक काफी ज्यादा बोल्ड था। जिसे उन्होने पिंक ग्लॉसी लिप्स और मेसी हेयर डू के साथ मैच किया था। वहीं इस बार भी जब वो लाल रंग की ड्रेस में पहुची तो उनका लुक इंप्रेसिव था।
अनन्या पांडे की ये ड्रेस फैशन लेबल Magda Butrym (मगदा बुत्रिम) ब्रांड की है। वहीं इस ड्रेस की कीमत भी बेहद खास है। विदेशी लेबल की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत है 65,042 रुपये। जो कि सेल में है। वहीं इस ड्रेस की असली कीमत एक लाख रुपये है। अनन्या ने इस ड्रेस को ड्यूई मेकअप और शिमरी आईज के साथ मैच किया है। वहीं पिंक ग्लॉसी लिप्स उनकी खूबसरती में चार चांद लगा रहे हैं।