मल्लिका शेरावत ने बिकिनी पहन किया बेहद हॉट योगा | Bollywood

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. वह फिल्मों में आजकल भले ही कम नजर आती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उनका जलवा बरकरार है. एक बार फिर मल्लिका (Mallika Sherawat) ने अपने हॉट अंदाज से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर छा गया है.

बिकिनी पहनकर किया योगा

वीडियो में देखा जा सकता है कि मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) योगा करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने बिकिनी पहन रखी हैं जिसमें वह बेहद बोल्ड लग रही हैं. उनके इस वीडियो को देख फैंस आहें भरने लगे हैं. मल्लिका ने वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

फिटनेस का रखती हैं खास ख्याल

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस हैं. वह खुद को फिट रखने के लिए रोजाना वर्कआउट और स्पेशल डाइट फॉलो करती है. मल्लिका (Mallika Sherawat) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, योगा टाइम. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, उफ्फ मेरी जटनी. दूसरे ने कमेंट किया, क्या फिटनेस है. किसी ने लिखा, योगा अब हमारा क्या होगा. इसके अलावा यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते हुए मल्लिका की खूब तारीफ है

साउथ इंडस्ट्री में करेंगी डेब्यू

वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका (Mallika Sherawat) पिछली बार साल 2019 में ‘बू सबकी फटेगी’ में नजर आई थीं. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिका बहुत जल्द साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. वह पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘नागमति’ में नजर आएंगी. यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिला भाषाओं में रिलीज होगी.

for beginners make-up kit बिगनर्स के लिए  मेकअप  कीट If you know the right way to drink water then you will not fall ill | पानी पीने का सही तरीका जान लेंगे तो नहीं पड़ेगे बीमार Kadhi Pakora Recipe | कढ़ी पकोड़ा रेसिपी Dhaba Style Egg Curry Recipe | ढाबा स्टाइल अंडे की करी रेसिपी Kashmiri Chicken Pulao | कश्मीरी चिकन पुलाव