दीपिका पादुकोण ग्लैमरस लुक
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म गहराईयां के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और सिंद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। वहीं इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए दीपिका काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची दीपिका ने ऑरेंज कलर की रीविलिंग ड्रेस पहनी थी। जिसमे उनका लुक काफी ग्लैमरस दिख रहा था। इस कटआउट ड्रेस को लंदन के फैशन लेबल से लिया गया है। जिसे डेविड कोमा ने डिजाइन किया है। हॉल्टर नेकलाइन के साथ इस ड्रेस पर बस्ट एरिया पर कटआउट डिजाइन बनी थी। जो इसे काफी बोल्ड बना रही थी।
वहीं दूसरी तरफ फुल स्लीव और शोल्डर के पास से कट इसे ग्लैमरस बनाने के लिए काफी दिख रहा था। जबकि ये ड्रेस हाई लो एस्मेट्रिक कट में थी। जिसमे लंबी ट्रेन भी लगी थी। वहीं इस ड्रेस की बैकलेस डिजाइन इसे बोल्ड बना रही थी। जिसे दीपिका ने काले रंग के पीप टो पम्प्स के साथ मैच किया था। शार्ट मेसी हेयर स्टाइल के साथ गोल्डन हूप लांग ईयररिंग्स लुक को स्टाइलिश बना रहे थे। वहीं दीपिका की ये कटआउट डिटेलिंग ड्रेस अनन्या पांडे के बोल्ड टिनी ब्रा टॉप वाले लुक को कड़ी टक्कर दे रही थी।
बता दें कि इस ड्रेस की कीमत भी कुछ कम नही है। डेविड कोमा की वेबसाइट पर इस ड्रेस का नाम है ट्विस्ट डिटेल निटेड मिडी। जिसकी कीमत है करीब 48,300 रुपये। वैसे दीपिका इन दिनों फैशन के मामले में काफी आगे हैं। पिछले दिनों ही उनकी लाल रंग की लेटेक्स ड्रेस के भी काफी चर्चे थे।
जिसे दीपिका से पहले अमेरिकन मॉडल और सेलिब्रेटी कर्टनी कार्दशियन ने पहना था। इस क्रिस-क्रॉस स्ट्राईप वाली लाल रंग की लेटेक्स ड्रेस में दीपिका तैयार थीं। जिसकी प्लजिंग राउंड नेक डिजाइन इसे बोल्ड बना रही थी।