कंफर्टेबल और स्टाइलिश Outfits- Bollywood Trends
बॉलीवुड की हसीनाएं अक्सर ही एयरपोर्ट पर और कैजुअल लुक के लिए जिम वियर को पहनना पसंद कर रही हैं। पिछले एक साल से बॉलीवुड की एक्ट्रेस अक्सर ही कंफर्टेबल और फैशनेबल लुक के लिए जिम वियर को पहन रही हैं। वहीं ये कपडे इतने आरामदायक हैं कि कोई भी लड़की आसानी से इसे कॉपी कर सकती हैं। करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक अक्सर ही जिम वियर को पहने नजर आ जाती हैं।
बॉलीवुड हसीनाएं अक्सर ही एयरपोर्ट पर जॉगर्स और स्पोर्ट शूज के साथ स्पॉट होती हैं। जिनसे आसानी से फैशन इंस्पिरेशन ली जा सकती हैं। करीना कपूर दो बच्चों की मां होने के बाद एक बार फिर पुराने शेप में लौट आई हैं। इसी के साथ ही वो स्पोर्ट्स वियर को प्रमोट करते दिखती हैं।
कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए अक्सर ही बीटाउन गर्ल्स को इस वियर में देखा जाता है। दीपिका पादुकोण ज्यादातर को-आर्ड सेट में एयरपोर्ट पर दिख चुकी हैं। इसके साथ ही वो कैजुअल आउटिंग के लिए भी जिम वियर कैरी करती हैं। अनुष्का शर्मा भी कंफर्ट और स्टाइल के लिए जिम वियर को पहनती हैं।
वहीं नई नवेली एक्ट्रेस में शामिल सारा अली खान, अनन्या पांडे जिम वियर के साथ क्यूट लुक फ्लांट करती हैं। सारा अली खान ज्यादातर मौकों पर शार्ट्स के साथ दिखती हैं। वहीं अनन्या पांडे का जिम वियर अक्सर दिखता है। वैसे इन एक्ट्रेस को देखकर लड़कियां भी जिम वियर को पहनती दिख जाती हैं। ये कपड़े आरामदायक होने के साथ ही हर रेंज में बाजार में मिल जाते हैं। एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर अब लड़कियां इसे पहन क्लब और डे आउटिंग के लिए भी पहनती दिख रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ अब जींस की बजाय जॉगर्स ज्यादा चलन में है। वैसे बीटाउन एक्ट्रेस जिम वियर के साथ भी ग्लैमरस दिखती हैं। अक्सर ही स्पोर्ट्स ब्रा के साथ जॉगर्स और जैकेट पहने उनका एयरपोर्ट लुक नजर आ जाता है।