उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कड़कड़ाती ठंड की वजह से उनकी हालत खराब हो गई है.
बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने हुस्न से तहलका मचाती रहती हैं. अब उर्फी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ठंड के चलते उनकी हालत खराब नजर आ रही है. उन्होंने वीडियो में बताया कि वह माइनस डिग्री सेल्सियस तापमान में शूट कर रही हैं.
कड़कती ठंड में कांपने लगी उर्फी
वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी (Urfi Javed) सिंगर कुंवर के साथ पोज दे रही हैं. वह सिंगर की शर्ट पकड़कर उनके साथ ‘तू जाने ना’ गाना गा रही हैं. उन्होंने सिम्पल कपड़े पहन रखे हैं जिसमें वह ठंड के चलते वह कांप रही हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि वह माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में हैं जिससे उनकी ये हालत हो गई है. वीडियो में किसी की आवाज सुनाई देती है जो उर्फी से कहता है कि आपकी हाइट मैच करानी होगी. इस पर उर्फी (Urfi Javed) कहती हैं, नीचे पाटला रखना पड़ेगा.
कैप्शन में बताई ये बात
उर्फी (Urfi Javed) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, माइनस 8 डिग्री और इस वक्त मुझे इस ड्रेस में सिर्फ ‘तू जाने ना’ गाना याद आ रहा है. हालांकि, मैं सिंगर नहीं हूं लेकिन कुंवर है और उसकी हाउट 6.3 फीट है जिससे मुझे उसके साथ हाइट मैच करने के लिए पाटला की जरूरत पड़ गई. मैं जब भी किसी के साथ काम करती हूं तो मेरे साथ यही होता है क्योंकि मैं 5.1 हूं. इस वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि उर्फी (Urfi Javed) बहुत जल्द सिंगर कुंवर के साथ नया गाना लेकर आने वाली हैं.
पॉपुलर हुआ उर्फी ये गाना
इससे पहले उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘हल चल’ रिलीज हुआ था जिसमें वह पंजाबी लड़की के किरदार में नजर आईं. इस गाने को कोरला मान ने लिखा है और उन्होंने अपनी आवाज दी है. उन्होंने इस गाने को गुरलेज अख्तर के साथ गाया है. यूट्यूब पर रिलीज होते ही ये गाना छा गया है. गाने को फैंस को बार-बार सुन और देख रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक एक करोड़ 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.