माधुरी दीक्षित का ओटीटी डेब्यू, सीरीज का नाम- ‘द फेम गेम’
वेब सीरीज सवाल ये उठाती है कि जो कुछ वह दुनिया को दिखाती हैं वह सब उतना ही संपूर्ण है या फिर कि ये उनका अपने चारों तरफ बुना गया भ्रम का एक मायाजाल है।
धक धक गर्ल’ के नाम से मशहूर रहीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के अभिनय पारी की तीसरी इनिंग्स 25 फरवरी से ओटीटी पर शुरू होने जा रही है। अपने समय की नंबर वन हीरोइन रहीं माधुरी दीक्षित ने बड़े परदे पर अपनी शादी के बाद यशराज फिल्म्स की पेशकश ‘आजा नचले’ से दूसरी पारी शुरू करने की कोशिश की थी। लेकिन फिल्मों में अपेक्षित सफलता न मिलने के बाद उन्होंने टेलीविजन का रुख कर लिया। लंबे समय तक अलग अलग रियलिटी शोज में नजर आती रहीं माधुरी अब नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने जा रही वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में नजर आएंगी। करण जौहर की कंपनी की इस सीरीज का ही नाम पहले ‘फाइडिंग अनामिका’ था।
जानकारी के मुताबिक, वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ एक काल्पनिक कहानी है और हिंदी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अनामिका आनंद की कहानी कहती है। वेब सीरीज सवाल ये उठाती है कि जो कुछ वह दुनिया को दिखाती हैं वह सब उतना ही संपूर्ण है या फिर कि ये उनका अपने चारों तरफ बुना गया भ्रम का एक मायाजाल है। करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल शाखा धर्माटिक एंटरटेनमेंट की इस सीरीज में माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म ‘राजा’ में बतौर हीरो उनके साथ नजर आ चुके अभिनेता संजय कपूर भी दिखेंगे। इन दोनों के अलावा सीरीज में मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी की भी अहम भूमिकाएं हैं।
वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ की तकनीकी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इसे लिखा है श्री राव ने और इसके निर्देशकों में करिश्मा कोहली के अलावा बेजॉय नांबियार का नाम भी शामिल है जिनकी वेब ओरीजनल फिल्म ‘तैश’ कोरोना संक्रमण काल में सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई कामयाब फिल्मों में शुमार होती है।