रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) से बाहर होने के बाद भी राखी सावंत (Rakhi Sawant) सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पैपराजी को चेतावनी देती नजर आ रही हैं. जानिए ऐसा क्या हुआ कि राखी फोटोग्राफर्स पर भड़क जाती हैं.
टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 15) से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन शो से बाहर आने के बाद भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. शुक्रवार रात को उन्हें ‘बिग बॉस 15’ के सेट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान राखी के साथ ऐसा कुछ हुआ जिससे वह पैपराजी भड़क गईं और उन्होंने सरेआम धमकी दे डाली. उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर कोई उन्हें छुएगा तो वह उस पर मानहानि का दावा कर देंगी. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राखी ने पैपराजी को दी ये चेतावनी
वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत ब्लू कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. राखी के साथ उनके पति रितेश कुमार भी मौजूद हैं. वह पैपराजी के साथ चलती हुई नजर आती हैं तभी उनके गाउन पर किसी का पैर पड़ जाता है तो वह भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘अगर किसी ने मुझे छुआ तो मैं 200 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा कर दूंगी.’ ये सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.
बिग बॉस से बाहर होने पर छलका राखी का दर्द
मालूम हो कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ‘बिग बॉस 15’ के फिनाले के बेहद करीब पहुंचकर घर से बेघर हुई हैं. राखी ‘बिग बॉस’ के कई सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन कभी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाईं. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है. हाल ही में घर से बाहर आने के बाद उनका दर्द छलका पड़ा. राखी का एक वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया था जिसमें वह कहती हैं, ‘मैं टिशू पेपर थोड़ी हूं. आप मुझे जब भी बुलाएंगे तो टिशू पेपर की तरह इस्तेमाल कर के फेंक देंगे. मैं कोई टिशू पेपर थोड़ी हूं. जबतक संतरे में जूस था तबतक इस्तेमाल करो बाद में संतरे के छिलके की तरह फेंक दो’.
किसके सर सजेगा बिग बॉस 15 का ताज?
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 15’ का फिनाले 29 और 30 जनवरी को होगा. फिलाने की लिस्ट में करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, प्रतीक शहजपाल और तेजस्वी प्रकाश शामिल हो चुके हैं. खैर ये तो आने वाले समय में पता चलेगा कि बिग बॉस का ताज किस कंटेस्टेंट के सिर पर सजाया जाता है.