भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी कांग्रेस पार्टी में शामिल
उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ रानी चटर्जी हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं। इसकी जानकारी खुद रानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी को दी। रानी चटर्जी से जब चुनाव लड़ने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं यूपी में कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं। अभी चुनाव लड़ नहीं रही हूं। मौका मिलेगा तो इलेक्शन में जरूर खड़ी होऊंगी।
रानी फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं। वे अपने सोशल मीडिया पर भी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती हैं। ऐसे में जब इमेज को लेकर सवाल किया गया तो इसके जवाब में रानी ने कहा, नेता बनने के बाद भी मेरे व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आना वाला है। मैं गीता से सीता तो नहीं बन जाऊंगी। मैंने सिर्फ एक नई जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई है। और मुझे लगता है राजनीति में आने से मेरा ग्लैमर खत्म नहीं होगा।
रानी चटर्जी कहती हैं, लोग यह सोचना करना बंद करें कि मैं खादी की साड़ी पहनकर में घूमती नजर आऊंगी। यूथ की आवाज बनूंगी, आप बताएं कौन यंगस्टर ऐसे घूमता है। न मैं जिम चोड़ने वाली हूं न मेरे अकाउंट से ग्लैमर खत्म होगा।
रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में रानी चटर्जी ने अपने हाथ में पिंक कलर का एक बैग भी पकड़ा हुआ है, जिस पर लिखा है, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं।’ ये वही नारा है, जिसके सहारे ही प्रियंका गांधी अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोल रही हैं।
रानी चटर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में रानी चटर्जी ने अपने हाथ में पिंक कलर का एक बैग भी पकड़ा हुआ है, जिस पर लिखा है, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं।’ ये वही नारा है, जिसके सहारे ही प्रियंका गांधी अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोल रही हैं।