बचपन में ऐसी दिखती थीं शहनाज गिल | Shehnaaz Gill Birthday

शेहनाज गिल- BirthDay

बिग बॉस के 13वें सीजन से लाइमलाइट में आई शेहनाज गिल आज कल इंडस्ट्री की मोस्ट सेंसेशन एक्ट्रेस हैं। 2015 में पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शहनाज ने कभी नहीं सोचा होगा कि वह एक दिन इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी। बिग बॉस में आने और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते में आने से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था पर आज वह सभी की चहेती हैं। आज शहनाज का बर्थडे है। इस मौके पर हम उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें और उनके जीवन से जुड़ी बातें आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।

स्कूल से ही था एक्ट्रेस बनने का सपना

पंजाब के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी शहनाज गिल का बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना था। उन्हें गाने का भी शौक था। अपने इसी सपने की ओर आगे बढ़ते हुए शहनाज ने स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही गाना शुरू कर दिया था। 

नहीं किया परिवार ने सपोर्ट

बचपन से नाजों से पलीं शहनाज अपने परिवार की लाडली बेटी थी। लेकिन इतनी प्यारी होने के बावजूद शहनाज को अपने पैशन को फॉलो करने के लिए अपने परिवार का सपोर्ट नहीं मिला। जब परिवार का साथ नहीं मिला तब शहनाज ने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उनसे अलग रहने का फैसला किया। रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज ने अपना घर परिवार सब छोड़ दिया था और उनसे अलग रहने लगी थीं।

शादी करने का था दबाव 

शहनाज ने बिग बॉस के घर में एक बार अपना दर्द बताते हुए कहा था कि उनके परिवार ने उ पर शादी करने का भी बहुत दबाव बनाया था। लेकिन इतने दबाव के बाद भी शहनाज ने एक्टिंग और सिंगिंग में सफलता पाने का फैसला नहीं बदला था।

नहीं करनी थीं शहनाज को शादी

अभिनेत्री ने एक बार बात करते हुए कहा था कि उस वक्त मैं बिल्कुल शादी नहीं करना चाहती थी क्योंकि मेरे घर में परेशानियां चल रही थी। ऐसे में मैं ससुराल की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहती थी लेकिन लगातार दबाव के कारण मैंने अपने परिवार से सबसे दूरी बना ली थी।

बिग बॉस के बाद परिवार से सुधरा रिश्ता

बिग बॉस में अभी तक सबसे रिश्ते बिगड़ते देखे हैं। लेकिन शहनाज के इस घर में आने के बाद उनके रिश्ते उनके परिवार से सुधर गए और वह साथ रहने लगे थे। आज शहनाज का पूरा परिवार उनके हर फैसले में उनके साथ खड़ा रहता है।

for beginners make-up kit बिगनर्स के लिए  मेकअप  कीट If you know the right way to drink water then you will not fall ill | पानी पीने का सही तरीका जान लेंगे तो नहीं पड़ेगे बीमार Kadhi Pakora Recipe | कढ़ी पकोड़ा रेसिपी Dhaba Style Egg Curry Recipe | ढाबा स्टाइल अंडे की करी रेसिपी Kashmiri Chicken Pulao | कश्मीरी चिकन पुलाव