आपकी किडनी कब हो रही हैं फेल, यूरिन देने लगता है ये बड़ा संकेत | Sign of Kidney Failure

डायबिटीज (Diabetes) एक ऐसी बीमारी है, जिसे धीमी मौत कहा जाता है. अगर डायबिटीज कंट्रोल से बाहर हो जाए तो इसका असर शरीर के दूसरे अंगों पर पड़ सकता है. जिससे इंसान की असमय मौत भी हो जाती है.

ब्लड शुगर हाई होने से किडनी को नुकसान

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक शुगर लेवल हाई होने पर किडनी को ब्लड सप्लाई करने वाली नसों को भी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा होने पर किडनी खून की सही ढंग से सफाई नहीं कर पाती और वह फेल (Kidney Failure) हो जाती है. ऐसा होने पर शरीर में ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. जो किसी भी वक्त हार्ट अटैक में बदल सकता है.

यूरिन देता है किडनी फेल होने का संकेत

रिपोर्ट के अनुसार जो लोग डायबिटीज (Diabetes) के मरीज होते हैं, उनका यूरिन (Urine) वक्त रहते कुछ ऐसे संकेत देने लगता है जिससे पता चलता है कि किडनी भारी प्रेशर में काम कर रही है और उसके तुरंत इलाज की जरूरत है. इस काम में देरी होने पर किडनी फेल हो जाती है. जिससे इंसान की जान भी जा सकती है.

पेशाब करने वक्त बनते हैं झाग

बर्मिंघम में क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ रिचर्ड विनी Dr Richard Viney कहते हैं कि यूरिन (Urine) पास करते समय झाग बनना सामान्य बात है. दरअसल यूरिन पास करते समय कुछ प्रोटीन भी शरीर से बाहर निकलता है, जिसकी वजह से झाग बन जाते हैं. इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है.

हालांकि अगर आपको झाग कुछ ज्यादा ही बन रहे हैं तो यह चिंता करने वाली बात है. इसका मतलब है कि आपकी किडनी (Kidney Failure) सही ढंग से काम नहीं कर रही है और शरीर में अंदर ही अंदर कुछ बड़ी गड़बड़ चल रही है.

डॉक्टरों के मुताबिक शरीर की फिटनेस के लिए उसमें प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा बने रहना बहुत जरूरी है. जब पेशाब (Urine) के साथ मिक्स होकर प्रोटीन किडनी में पहुंचते हैं तो गुर्दे उसे फिल्टर करते हुए प्रोटीन को रोक लेते हैं और यूरिन को पास होने देते हैं. हालांकि इस यूरिन के साथ थोड़े-बहुत रिलीज हो जाते हैं, जिसमें चिंता की बड़ी बात नहीं होती.

ज्यादा झाग बनना खतरे का संकेत

अगर पास हो रहे यूरिन (Urine) में झाग ज्यादा बनते हैं तो इसका मतलब होता है कि शरीर से प्रोटीन बड़ी मात्रा में बाहर आ रहा है. यानी कि दोनों किडनी (Kidney) अपना काम ढंग से नहीं कर पा रही हैं और वे धीरे-धीरे फेल हो रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण संकेत है, जिसके जरिए लोग जान सकते हैं कि उनकी किडनी सही काम कर रही हैं या नहीं.

किडनी फेल होने के सामान्य कारणों में डायबिटीज (Diabetes) और हाई ब्लड प्रेशर शामिल होते हैं. अगर ब्लड में प्रोटीन की कमी हो जाए तो इससे शरीर में पानी की अधिकता हो जाएगी. जिससे फेफड़े और पेल्विस समेत शरीर के बाकी हिस्सों में सूजन आ जाएगी. इसके चलते मरीज को सांस की दिक्कत होने लगेगी और वह धीमी मौत मर जाएगा.

इन संकेतों को भी न करें इग्नोर

अगर आपके पेशाब (Urine) में बदबू आती है, उसमें खून आता है या उसका रंग बदला हुआ तो वह भी किडनी फेल (Kidney Failure) होने का बड़ा संकेत होता है. ये लक्षण दिखाई देते ही देर नहीं करनी चाहिए और तुरंत अस्पताल में जाकर अपने शरीर की गहन जांच करवानी चाहिए. जिससे वक्त रहते खराब किडनी का इलाज शुरू हो सके और स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके.

डायबिटीज होने के प्रमुख लक्षण (Common Signs of Diabetes)

– रात में बार-बार टॉयलेट जाना
– बार बार प्यास लगना
– सामान्य से ज्यादा थकान महसूस करना
– अपने आप वजन कम हो जाना
– प्राइवेट पार्ट में खुजली या थ्रश
– घावों को ठीक होने में लंबा वक्त लगना
– धुंधला दिखाई देना

for beginners make-up kit बिगनर्स के लिए  मेकअप  कीट If you know the right way to drink water then you will not fall ill | पानी पीने का सही तरीका जान लेंगे तो नहीं पड़ेगे बीमार Kadhi Pakora Recipe | कढ़ी पकोड़ा रेसिपी Dhaba Style Egg Curry Recipe | ढाबा स्टाइल अंडे की करी रेसिपी Kashmiri Chicken Pulao | कश्मीरी चिकन पुलाव