क्रिकेटर युवराज सिंह के पास है कारों का खास कलेक्शन | Networth

क्रिकेटर युवराज सिंह- Networth

क्रिकेटर युवराज सिंह हाल ही में पिता बने हैं। युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि उनके घर नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है। युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की है। क्रिकेट के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह को कारों का अच्छा खासा शौक है। और उनके गैराज में कारों की लंबी चौड़ी लिस्ट है। साल 2016 में शादी के बंधन में बंधने वाले युवराज सिंह और उनकी पत्नी को कारों का काफी शौक है। इस बात की झलक उन्होने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह और हेजल कीच के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एम5 ई60, बीएमडब्ल्यू X6M, ऑडीQ5, लॉम्बिरिगनी Murcielago, Bentley Continental GT है। वहीं पिछले साल उऩ्होंने ब्रांड न्यू मिनी कंट्रीमैन S JCW  का नया एडिशन गैराज में शामिल किया है। जिसकी तस्वीर युवराज ने सोशल मीडिया पर साझा की थी। जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 42.4 लाख रुपये है।

बता दें कि क्रिकेटर युवराज सिंह क्रिकेट की दुनिया के पांच सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल हैं। जिसमे उऩका नंबर पांचवां है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह की कुल नेटवर्थ 255 करोड़ हैं। वहीं उनकी पर्सनल प्रॉपर्टी करीब 45 करोड़ की है। युवराज सिंह भारत के लिए क्रिकेट खेलकर कमाई करने के साथ ही आईपीएल मैचों के जरिए भी कमाई करते हैं। वहीं उऩकी नेटवर्थ में विज्ञापनों के जरिए हुई कमाई भी शामिल है।

युवराज सिंह क्रिकेट खेलने और विज्ञापनों में काम करने के साथ ही कुछ हिस्सा अपनी कमाई का बिजनेस में भी लगाते हैं। उनके निवेश वाली कंपनी पोषक उत्पादों से जुड़ी स्टार्टअप वेलवर्स्ड है। जिसमे वो सबसे बड़े निवेशक भी हैं।

युवराज सिंह एक वनडे मैच की फीस तीन लाख के करीब पाते हैं। वहीं टेस्ट मैच में वो करीब पांच लाख की फीस पाते हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह करीब छह करोड़ रुपये इनकम टैक्स भरते हैं। इसके साथ ही युवराज सिंह क्रिकेट के साथ ही बिजनेस में भी निवेश करते हैं। उनके फिटनेस सेंटर और स्पोर्ट्स सेंटर पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों में चलते हैं। जिससे वो अपनी कमाई का अच्छा खासा हिस्सा प्राप्त कर लेते हैं।

for beginners make-up kit बिगनर्स के लिए  मेकअप  कीट If you know the right way to drink water then you will not fall ill | पानी पीने का सही तरीका जान लेंगे तो नहीं पड़ेगे बीमार Kadhi Pakora Recipe | कढ़ी पकोड़ा रेसिपी Dhaba Style Egg Curry Recipe | ढाबा स्टाइल अंडे की करी रेसिपी Kashmiri Chicken Pulao | कश्मीरी चिकन पुलाव